BJP MLA's Train Late: 'आप एक एक्सप्रेस ट्रेन चला नहीं पा रहे हैं और बुलेट ट्रेन का ख्वाब रखते हैं.' रेलवे पर ये कड़ी टिप्पणी की है बीजेपी विधायक CA सीपी शुक्ला (CA C.P. Shukla) ने. जिन्होंने अब से कुछ घंटे पहले ट्विटर पर रेल मंत्रालय को टैग किया, और ट्रेनों की लेट लतीफी को कठघरे में खड़ा किया.
ये भी पढ़ें| Thyagaraj Stadium खाली करें एथलीट ताकि कुत्ते टहलाएं IAS अधिकारी... ये कैसा फरमान?
BJP विधायक सीपी शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा- @RailMinIndia लखनऊ से बनारस के लिए बीएसबी एक्सप्रेस में सफर कर रहा हूं, जो सुबह 7:30 बजे बनारस पहुंचने वाली थी लेकिन अभी 9:30 बजे जौनपुर में 45 मिनट से खड़ी है. कोई पूछने वाला नहीं है, सारे यात्री परेशान है. आप एक एक्सप्रेस ट्रेन चला नहीं पा रहे हैं बुलेट ट्रेन का ख्वाब रखते हैं. बता दें कि रेलवे की तरफ से अभी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.