Hazaribagh Road Accident: झारखंड (Jharkhand) के हजारी बाग से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कार कुएं (Car falls into well) में गिर गई. हादसे में कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौक हो गई. मरने वालों में महिला और बच्ची भी शामिल है. बताया जा रहा है कि कार में 7 लोग सवार थे.
हादसे के बाद काफी मशक्कत के बाद कार को कुएं से निकाला गया. घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. ये भीषण सड़क हादसा पदमा थाना क्षेत्र के रोमी गांव के पास हुआ है.
यहां भी क्लिक करें: Maharashtra: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत तो 28 अन्य हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे की हुई. जब एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बरही से हजारीबाग जा रही कार ने अपना बैलेंस खो दिया और सीधा NH-33 के किनारे एक कुएं में गिर गई. घटना में बुलेट सवार भी कुएं में गिर गया.
घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. गाड़ी के गिरने की तेज आवाज आई, जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचित किया. स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने हाइड्रा क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला. कुएं से 6 लोगों के शव निकले. जबकि 3 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.