Lucknow Accident: इन दिनों देशभर में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. दरअसल यहां घने कोहरे के कारण एक कार नाले में जा गिरी. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि इस कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई (4 killed in Lucknow accident). वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज केजीएमयू (KGMU) में चल रहा है.
America: अमेरिका में बर्फीले तूफान और बारिश का कहर, 18 लोगों की मौत! अंधेरे में कई शहर
आपको बता दें कि ये हादसा लखनऊ के सैरपुर इलाके की उर्दू- फ़ारसी चौकी क्षेत्र में हुआ. सरकारी नंबर प्लेट की मारुती एस्टीम में पांच लोग सवार होकर बीकेटी की तरफ जा रहे थे. ठंड के कारण विजिबिलिटी लगभग जीरो थी. इसी बीच जब कार लहरपुर गांव के करीब पहुंची तो एक मोड़ आया. कार चालक उस मोड़ को देख नहीं पाया और कार नाले में जा गिरी.
christmas celebration: देश- विदेश में क्रिसमस की मची 'धूम', लोगों में जबरदस्त उत्साह