Rain Alert: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश मुसीबत बनती जा रही है. लगातार हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. हापुड़ (Hapur Rain) जिले में जलभराव (waterlogged) की ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई, जहां एक कार अंडरपास (underpass) के नीचे डूब गई और कार सवारों को अपनी जान बचाने के लिए कार (Car) की छत का सहारा लेना पड़ा. जिसका वीडियो (Viral Video) न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के साथ-साथ दो युवक भी पानी में जब डूबने लगे, तो उन्होंने किसी तरह से कार के अंदर से निकलकर कार की खिड़की पर बैठकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद दोनों युवक मदद (Rescue) का इंतजार करने लगे. इस बीच कुछ लोग रेस्क्यू के लिए उतर आए और मोटर लगाकर अंडरपास के पानी को निकालने की कोशिश में जुट गए.
यहां भी क्लिक करें: Nagaland landslide: नागालैंड में भयानक हादसा, चट्टान टूटकर कार पर गिरी, 2 लोगों की मौत
SDM सुनीता सिंह ने बताया- अंडरपास को पक्का कर दिया गया है लेकिन नाली नहीं बनने के कारण उसमें जलभराव होता है. कुछ लोगों ने ज्ञापन दिया था. इसके लिए मैंने रेलवे और DFCC को बुलाकर बैठक भी की थी। उस हिस्से काम रेलवे को कराना है. वे काम कराने को तैयार हो गए हैं.'
बता दें कि जुलाई शुरू होते ही झमाझम बारिश का दौरा जारी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. इस बारिश से जहां कई लोगों को राहत मिली है, वहीं कई लोगों के लिए आफत की बारिश बनती जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले तीन-चार दिनों तक जमकर बारिश होने की संभावना है.