उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कथित मुठभेड़ (fake encounter) में एक युवक को मार गिराने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद तीन पुलिस उप निरीक्षकों समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या (Case Against 12 UP Cops) का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी एसपी ग्रामीण सूरज राय ने दी.
जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर 2021 को देवबंद थाना क्षेत्र के थीथकी गांव में पुलिस और कथित गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कथित गौ तस्कर जीशान हैदर के पैर में गोली लगी थी, जिसे पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
यहां भी क्लिक करें: Dhirendra Krishna Shastri: श्याम मानव के साथ 24 घंटे रहेंगे 7 जवान, धीरेंद्र शास्त्री पर उठाए थे सवाल