असम (Assam) के एनआईटी सिलचर (NIT Silchar) के 18 छात्रों पर कैंपस के अंदर कथित रूप से दो जूनियरों की पिटाई करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह घटना 31 मार्च को हुई थी. एनआईटी सिलचर के चौथे सेमेस्टर के छात्र सिद्धांत पैत्या को गंभीर हालत में सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SMCH) में भर्ती कराया गया है. पैत्या का कहना है कि उसकी मातृभाषा और जिस क्षेत्र से वो आता है उसके आधार पर सीनियर्स उसपर टिप्पणी करते थे. 31 मार्च को उनलोगों ने उसकी कार में तोड़फोड़ की और विरोध करने पर उसे जमकर पीटा. पैत्या ने अपने सीनियर्स पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया है और घुंगूर पुलिस चौकी में 18 सीनियर छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
Tornado In US: अमेरिका में टॉरनेडो ने मचाई तबाही, कई राज्यों में तबाही का आलम, अब तक 21 लोगों की मौत
पीड़ित छात्र के मुताबिक "उन्होंने नस्लवादी गालियां दीं, मुझे थप्पड़ मारा और लात मारी. मेरे सिर और मेरी पीठ पर कांच की तीन बोतलें तोड़ दीं. मेरे दोस्त ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया. एक समय पर मुझे लगा कि मैं मर जाऊंगा." सिद्धांत की मां ने कहा कि उसके शरीर पर गंभीर खरोंच और चोटों के निशान हैं.