Caste Census in Bihar: आखिरकार बिहार (Bihar) में लंबे समय से चल रही जातिगत जनगणना (Caste Census) की मांग पर काम शुरू होने जा रहा है. जातिगत जनगणना का पहला दौर शनिवार से शुरू हो रहा है. पहले चरण में आवासीय मकानों पर नंबर डाले जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपनी 'समाधान यात्रा' के दौरान शुक्रवार को शिवहर में कहा कि इस दौरान केवल जातियों की ही गणना नहीं होगी बल्कि राज्य के हर परिवार के बारे में पूरी जानकारी भी ली जाएगी. उससे देश के विकास और समाज के उत्थान में बहुत फ़ायदा मिलेगा.
केन्द्र सरकार से भी जातिगत जनगणना कराने की मांग
बता दें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की पार्टियों ने केन्द्र सरकार से भी जातिगत जनगणना कराने की मांग की थी लेकिन वहां से कोई ठोस जवाब नहीं मिला. जिसके बाद राज्य सरकार ने अपने स्तर पर इसे कराने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Mayor Election: मेयर चुनाव पर 'महाभारत'... नहीं हो सकी वोटिंग-स्थगित हुई MCD की कार्यवाही