फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन के ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा हुआ है. सीबीआई ने जो एफआईआर किया है, उसके मुताबिक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपए की मांग की थी.यदि वानखेड़े को रुपए नहीं मिलते हैं तो आर्यन खान को ड्रग्स केस में फंसा दिया जाएगा. सीबीआई ने अपने एफआईआर में यह भी जिक्र किया है कि वानखेड़े ने विदेश यात्रा की और महंगी घड़ी भी खरीदी है.
गोरतलब है कि साल 2021 में आर्यन खान को क्रूज से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में आर्यन खान को 22 दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था. उस वक्त ही समीर वानखेड़े सुर्खियों में आए थे. हर जगह वानखेड़े की ईमानदारी के चर्चे थे. लेकिन सीबीआई की एफआईआर ने इस बार समीर वानखेड़े को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है, लेकिन मुद्दा अलग है.