प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के 60 साल पूरे होने पर डायमंड जुबली समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि CBI की पहचान न्याय के ब्रांड के रूप में हुई है. कुछ भी होता है केस सीबीआई को देने की मांग उठती है.उन्होंने कहा, 'CBI ने अपने काम से, अपने कौशल से आम लोगों को एक विश्वास दिया है. आज भी जब किसी को लगता है कि कोई केस असाध्य है तो आवाज उठती है कि मामला CBI को दे देना चाहिए. यहां तक कि पंचायत स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे CBI को दे देना चाहिए. न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI हर जुबान पर है.'
Bihar News: बिहार में हिंसा के बाद हालात काबू में, 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि काले धन, बेनामी संपत्ति को लेकर सीबीआई मिशन मोड पर एक्शन में है. उन्होने कहा कि 'मुख्य रूप से CBI की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है. भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता. भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है. भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है'