CBI Raid Bengal : नगर निगम भर्ती मामले में भ्रष्टाचार की जांच में जुटी सीबीआई ने कोलकाता के मेयर और राज्य मंत्री फिरहाद हकीम के घर की करीब 10 घंटे तक तलाशी ली. रविवार सुबह सीबीआई ने राज्य में 12 जगहों पर छापेमारी की जिसमें मेयर का घर भी शामिल है.
इस दौरान घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर आने नहीं दिया गया वहीं घर के बाहर मौजूद लोगों को घर में घुसने नहीं दिया गया. वहीं दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर से टीएमसी विधायक मदन मित्रा के घर पर 5 घंटे तक तलाशी अभियान चला.
इसके बाद पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम से सीबीआई ने पूछताछ की. इस पर मंत्री हकीम ने "उन्हें परेशान करने के लिए सरकारी एजेंसियों को नियुक्त करने" के लिए बीजेपी की आलोचना की, उनका कहना है कि वह भगवा पार्टी के सामने नहीं झुके थे इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.
हालांकि सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक मामले की गोपनीयता बनाए रखने के कोर्ट के निर्देश के मुताबिक वो जब्त किये गये दस्तावेजों का खुलासा नहीं कर सकते हैं. माना जा रहा है कि फिरहाद से सीबीआई पूछताछ करेगी
वहीं फिरहाद की बेटी प्रियदर्शिनी ने सीबीआई सर्च को मानसिक प्रताड़ना करार दिया. उन्होंने शिकायत की कि इन 10 घंटों के दौरान किसी को भी घर के अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई. बाहर भी नहीं निकलने दिया गया. मेयर की बेटी ने दावा किया कि वह भी घर के बाहर खड़े थे