CBI ने एक्साइज घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर करीब 14 घंटे तक छानबीन की. इस छानबीन के बाद मनीष सिसोदिया खुद मीडिया के सामने आए और अपना पक्ष रखा. सिसोदिया ने बताया कि CBI की टीम मेरा फोन और कंप्यूटर भी ले गई. सिसोदिया ने कहा कि 'मैं CBI जांच से नहीं डरता. हमने कुछ गलत नहीं किया है. CBI का दुरुपयोग किया जा रहा है. हम छापेमारी से नहीं डरते.