सीबीएसई (CBSE Board) 12वीं कक्षा का रिजल्ट आ हुआ है 92.71 पर्सेंट छात्रों ने बाजी मारी है. लेकिन ऐसे भी बहुत से छात्र ( Students) होंगे जो अपने रिजल्ट से सेटिस्फाइड ना हों तो यह ख़बर आपके लिए है. जी हां जो छात्र कम मार्क्स आने से नाखुश हैं अब उन्हें निराश होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम बता रहे हैं उन्हें मार्क्स बढ़ाने का तरीका यानि इसे अपनाकर आप भी अपने मार्क्स बढ़ा सकते हैं.
ऐसे बढ़वाएं परीक्षा में अपने मार्क्स
अगर आपने इस साल CBSE 12वीं की परीक्षा (CBSE Board Result) में कम अंक प्राप्त किए हैं तो आप कंपार्टमेंट परीक्षा (compartment exam) में उपस्थित होकर अपने मार्क्स बढ़ा सकते हैं. लेकिन आपको ख्याल रखना होगा कि आप कंपार्टमेंट परीक्षा से पहले अपना रिवीजन अच्छे से कर लें. बता दें कि इस बार 67, 743 छात्रों को कम्पार्टमेंट की परीक्षा देने का मौका दिया गया है. इस बार 23 अगस्त को कंपार्टमेंट परीक्षा होनी है.
क्या होती है कंपार्टमेंट परीक्षा ?
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों को एक विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार की अनुमति मिलती है यानि जिन छात्रों के मार्क्स कम हैं वह कंपार्टमेंट परीक्षा के ज़रिए एक विषय में अपने नंबर बढ़वा सकते हैं. इसके लिए उन्हें उस विषय की परीक्षा दोबारा देनी होती है.
इसे भी देखें : CBSE Result: इंतजार खत्म, CBSE ने जारी किए 12वीं क्लास के नतीजे, 92.71% छात्र हुए पास, लड़कियां अव्वल
वहीं मार्क्स बढ़वाने का एक तरीका और है यदि आपको लगता है कि आपने जिस तरह से परीक्षा में आंसर लिखे हैं और आपको उस हिसाब से मार्क्स नहीं मिले हैं तो आप अपनी कॉपी की रीचेकिंग के लिए एप्लीकेशन भेज सकते हैं. इसके लिए आपको एक निर्धारित शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना पड़ेगा.