दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(Delhi Police ASI) को 4 जनवरी को दिनदहाड़े एक बदमाश(Miscreant) ने चाकुओं से गोद(Stab) दिया था. उसका सीसीटीवी फुटेज(CCTV Footage) सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है मोहम्मद अनीस नाम का बदमाश किस तरह से शंभू दयाल पर चाकुओं से हमला कर रहा है.
ये भी पढ़ें-Consensual sex is not rape: ओडिशा HC का फैसला, शादी का वादा कर आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाना रेप नहीं
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ लगी है और पुलिस वाला एक शख्स को पकड़ रहा है. कुछ देर में ही दोनों आपस में भिड़ जाते हैं. इसके बाद बदमाश जेब से चाकू निकालता है और पुलिसकर्मी के पेट में घोंप देता है. आसपास लोगों की भीड़ लगी है लेकिन कोई भी बीच बचाव करते नहीं आता है. पुलिस कर्मी पर हमले के बाद बदमाश वहां से निकल जाता है.
ये भी पढ़ें-Joshimath: भू-धंसाव के बीच आज से ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, जानिए कितने घर और होटल तोड़े जाएंगे