Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore) शहर से रोड एक्सीडेंट (Accident Video) का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बाइक सवार दो लोग जा रहे होते हैं. तभी तेज रफ्तार से आ रही कार उन्हें जोरदार टक्कर मार देती है.
एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज (Accident CCTV Footage) सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बाइक सवार पिता-पुत्र को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे वो हवा में उछल गए और टू व्हीलर एक ट्रैवलर वाहन पर जा गिरी. हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यहां भी क्लिक करें: New Delhi Railway Station: रेलवे की घोर लापरवाही, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कोयंबटूर की पुलिस ने कहा, रविवार को केजी चावड़ी चेक पोस्ट के पास एक यात्री वाहन ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे जाकिर हुसैन नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई और उनका नाबालिग बेटा घायल हो गया. केजी चावड़ी पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.