यूपी में बदमाश किस हद तक बेखौफ है, इसका अंदाजा बुलंदशहर (Bulandshahr) से आए इस CCTV फुटेज (CCTV video) से लगाया जा सकता है. यहां एक जूलरी शॉप (Jewellery Shop Loot) को दिनदहाड़े 2 बदमाशों ने निशाना बना लिया. हैरान करने वाली बात तो ये है कि बदमाशों ने ना तो मास्क पहना था और ना ही अपनी पहचान छुपाई. दुकान में घुसते ही बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी.
Rajasthan: बेटे के प्यार में मां ने दी बेटी की बलि! बोली- सपना आया था अपनों की बलि दो
पिस्टल निकाली और मार दी गोली
दरअसल ये CCTV वीडियो 3 नवंबर को बुलंदशहर में दिनदहाड़े जूलरी शॉप में हुई लूट का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो हथियारबंद बदमाश अंदर आते ही पिस्टल निकाल लेते हैं. दुकान में घुसते ही एक बदमाश तिजोरी खोल रहे दुकान मालिक को गोली मार देता है. जिसके बाद शख्स जमीन पर गिर जाता है और बुरी तरह से तड़पने लगता है. ये देख दुकान में मौजूद लोग डर जाते हैं. इसी बीच एक बुर्का पहनी एक महिला ग्राहक दुकान से बाहर निकलने की नाकाम कोशिश करती है. दुकान में मौजूद कर्मचारी डर के मारे अपने हाथ खड़े कर देता है.
Up News: शाहरुख ने पहले सलमान के साथ की मारपीट और फिर कर दी फायरिंग...Video Viral
दुकान में मौजूद लोगों को कंट्रोल करने के बाद दूसरा बदमाश तिजोरी की तरफ जाता है. तिजोरी में रखा कैश और ज्वैलरी को बैग में भर लेता है और एक मिनट के अंदर लाखों का चूना लगाकर मौके से फरार हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
बुलंदशहर का ये वीडियो यूपी पुलिस के प्रदेश में कानून का राज कायम होने के दावों की पोल खोलता है.