UP News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यूपी के खुर्जा (Khurja) में दिन दहाड़े लूट (daylight robbery) की घटना सामने आई है. खुर्जा में शनिवार की दोपहर में बदमाश ने पिस्टल के बल पर एक ज्वैलर्स की दुकान (Jewelers Shop) से सोने की चेन लूट लीं. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे CCTV को खंगाला. फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है.
शनिवार दोपहर करीब एक बजे खुर्जा में ललित ज्वैलर्स पर लुटेरे ग्राहक (customer) बनकर दुकान पर पहुंचे. सोने की चेन खरीदने की बात कहने पर जैसे ही दुकानदार ने चेन बाहर निकालकर दिखाना शुरू किया, तो बदमाश ने पिस्टल दिखाकर 11 चेन लूट लीं और फरार हो गए.
अब सपा चीफ अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में गन प्वाइंट पर सर्राफ से लूट का सीसीटीवी फुटेज आप सबके सामने है. आप सब देख सकते हैं कि यूपी में किस प्रकार से गुंडे बदमाश लूट को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में किस मुंह से योगी जी यूपी में उद्योग धंधे के लिए सुरक्षित माहौल के दावे करते हैं ?