भारत सरकार(Indian Goverment) के पशु कल्याण संबंधी निकाय( Animal Welfare Board of India) ने देशवासियों से अपील की है कि 14 फरवरी को 'काउ हग डे' (Cow Hug Day) मनाएं. पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी की गई अपील (Appeal) में कहा गया है, ''हम सब जानते हैं कि गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, हमारे जीवन को बनाए रखती है और पशुधन और जैव विविधता का प्रतिनिधित्व करती है. मानवता को सब कुछ प्रदान करने वाली मां के समान पोषक प्रकृति के कारण इसे कामधेनु और गौमाता के नाम से जाना जाता है."
ये भी पढ़ें-Plastic Bottle Cloth : प्लास्टिक बोतल से कैसे बन रहे हैं ढेर सारे कपड़े ? PM मोदी भी इसे पहनते हैं
14 फरवरी को ही दुनियाभर में 'वैलेंटाइन्स डे' (Valentine's Day) मनाया जाता है. बोर्ड की अपील के मुताबिक, काउ हग डे का मतलब है कि गाय को गले लगाना है.