देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित होने वाले मरीजों में तेजी देखने को मिल रही है. इसी बीच गुरुवार को केंद्र सरकार (Central Government) ने ओमिक्रॉन को लेकर राज्यों की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान राज्यों को जिलों में पॉजिटिव केस, डबलिंग रेट और क्लस्टर पर नजर रखने की सलाह दी गई है. साथ ही राज्यों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है और सभी सावधानियों का पालन करने के लिए कहा गया है. इसके साथ-साथ केंद्र ने राज्यों को ओमिक्रॉन से निपटने के लिए मुख्य रुप से पांच सुझाव दिए.
1. नाइट कर्फ्यू लगाएं
2. टेस्टिंग और सर्वेलांस पर विशेष ध्यान दिया जाए
3. अस्पतालों में बेड, एंबुलेंस और स्वास्थ्य उपकरण बढ़ाने पर फोकस किया जाए
4. लगातार जानकारी दी जाए, ताकि अफवाह न फैले, राज्य रोजाना प्रेस ब्रीफिंग करें
5.राज्य 100% वैक्सीनेशन पर फोकस करें