चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का आगाज हो चुका है. नवरात्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बलरामपुर (Balrampur) में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवीपाटन शक्तिपीठ (Maa Pateshwari Devipatan Shaktipeeth) में सुबह पूजा अर्चना की. योगी मंदिर के अंदर करीब 15 मिनट तक रहे. पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री सूर्यकुंड के रास्ते होते हुए पीठ परिसर स्थित गौशाला पहुंचे और वहां पर मौजूद गौ वंशों को गुड और चारा खिलाकर उनकी सेवा की. इस दौरान सीएम योगी ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान देते हुए नवरात्र के धार्मिक अनुष्ठान करने की अपील की. बता दें कि उत्तर प्रदेश की सत्ता लगातार दूसरी बार संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम को बलरामपुर पहुंचे थे.
इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट के जरिए हिंदू नव वर्ष, नव संवत्सर विक्रम संवत 2079 की समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा-प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि नव वर्ष सबके जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता और आरोग्यता का संचार करे.
ये भी पढ़ें: Lane में नहीं चले तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना, जानें पूरी ABCD