Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी सेना के जवान (Indian Army) संजीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गये आरोपी सेना के जवान पर विश्वविद्यालय की एक लड़की को ब्लैकमेल करने और अन्य लड़कियों के अश्लील वीडियो मांगने का आरोप था. यह गिरफ्तारी अरुणाचल प्रदेश पुलिस (Arunachal Police) की मदद से की गई.
पुलिस को CJM बोडाली ने आरोपी को मोहाली कोर्ट में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड दे दी. जिसके बाद उसे मोहाली लाया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि सेना, असम और अरुणाचल पुलिस के सहयोग से चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है. अरुणाचल प्रदेश के सेला पास से आरोपी सेना के जवान संजीव सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मोहाली कोर्ट के समक्ष पेश करने के लिए सीजेएम बोमडिला से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: Ankita Murder Case: अंकिता का शव एक नहर से बरामद , रिसॉर्ट मालिक समेत 3 गिरफ्तार
दरअसल, इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी पढ़ने वाली एक लड़की पर ही हॉस्टल की अन्य लड़कियों का वीडियो बनाकर लीक करने का आरोप लगा था. छात्रों के आक्रोश के बाद जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी लड़की वीडियो बनाकर जिस लड़के के पास भेज रही थी वह भी किसी और को यह वीडियो भेज रहा था.
पूछताछ में पता चला कि आरोपी लड़का सेना के एक जवान को वीडियो भेज रहा था. बाद में इस जवान ने उस लड़के को वीडियो के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, साथ ही और वीडियो दबाव बनाकर मांगने शुरू कर दिए. इसके बाद पुलिस की जांच इस आरोपी जवान की तरफ घूम गई और शनिवार को इसको गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: Bhadohi: टोल प्लाजा पर BJP सांसद के समर्थकों की दबंगई, कर्मचारियों से की मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने