Chandigarh Blackout: करीब करीब 72 घंटे तक ब्लैकआउट झेल चुके चंडीगढ़ वासियों के लिए राहत की ख़बर सामने आई है. यहां बिजली विभाग के निजीकरण (Privatisation) का विरोध कर रहे कर्मचारियों की हड़ताल (Strike) खत्म हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार दोपहर बाद पूरे शहर में बिजली (Electricity) की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी.
दरअसल, चंडीगढ़ में 21-22 फरवरी की आधी रात से बिजली कर्मी दोबारा हड़ताल पर चले गए थे. इसके बाद से शहर में बिजली गुल होने से हालात बिगड़ने शुरू हो गए थे. शिक्षण संस्थान से लेकर हॉस्पिटल्स तक में काम ठप पड़ा रहा. इस दौरान, सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन्स को टाला गया. बिजली जाने से पानी की सप्लाई भी बाधित हुई. तो वहीं, शहर के कई सेक्टर्स में टेलीकॉम सेवा भी ठप रही.
चुनाव से जुड़े LIVE अपडेट के लिए CLICK करें
उधर, प्रशासन ने शहर में करीब 30 साल बाद एस्मा लगाया है. लिहाजा, अगले छह महीने तक बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से कोई हड़ताल नहीं की जा सकेगी.