चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-9 में कार्मल कॉन्वेंट स्कूल (Carmel Convent School) में पेड़ गिरने (Tree fell) से 1 बच्चे (students) की मौत हो गई गई जबकि इस हादसे में 13 अन्य बच्चे घायल हो गए हैं. सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी देखें । Attack on Shinzo Abe : मोदी के जिगरी दोस्त रहे हैं शिंजो आबे, भारत के लिए खोल दिया था जापान का खजाना
ख़बर है कि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे PGI रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक लंच ब्रेक के दौरान 15 बच्चे पेड़ के नीचे खाना खा रहे थे, उसी दौरान पीपल का पेड़ उनके ऊपर गिर गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रेस्कयू टीम पहुंची और पेड़ के नीचे दबे बच्चों को निकाला गया.
बच्चों के पैरंट्स ने प्रशासन को इस हादसे का जिम्मेदार बताते हुए स्कूल के गेट पर हंगामा किया. पीपल का ये पेड़ 250 साल पुराना बताया जा रहा है. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने जानकारी के बावजूद बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया. बता दें कि गर्मी की छुट्टियों के बाद एक जुलाई को ये स्कूल दोबारा खुला था.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें.