Chandigarh University video leak : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमएमएस लीक (MMS Leak) मामले को लेकर विश्वविद्यालय की प्रशासन की तरफ से हॉस्टल (Chandigarh Hostel) को बंद कर दिया गया है. लेकिन छात्राओं ने गेट फांद कर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया है.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता गेट बंद होने के बावजूद भी लड़कियां गेट को फांद कर प्रदर्शन में हिस्सा ले रहीं हैं. और गेट बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं. इधर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइसचांसलर आरएस बावा ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अलग-अलग छात्राओं के एमएमएस वीडियो बनाए जाने की खबरें पूरी तरह से फर्जी और निराधार हैं.
ये भी पढ़ें: Earthquake in Taiwan: 24 घंटे में 3 बड़े भूकंप से हिला ताइवान, ट्रेन के डिब्बे पलटे, बिल्डिंग जमींदोज
बताते चलें कि यूनिवर्सिटी में शनिवार रात से धरना जारी है. गौरतलब है कि मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लड़कियों के वीडियो बनाकर उन्हें कथित तौर पर लीक करने का मामला सामने आया है. वीडियो बनाने का आरोप हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की पर है. आरोप के मुताबिक छात्रा ने हॉस्टल की 60 छात्राओं के एमएमएस वीडियो (MMS Video) बनाए और अपने शिमला के दोस्त को भेजे. इस आरोप के बाद विश्वविद्यालय में हंगामा मचा हुआ है. वहीं इस बीच अश्लील वीडियो मामले में आरोपी छात्रा के दोस्त को शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Kuno National Park में नामीबिया से लाएं गए चीते कैसे करेंगे सर्वाइव...? जानें सभी सवालों के जवाब