Chandrashekhar Azad Attack News: आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad) पर हमला करने वाले चार युवकों को यूपी पुलिस ने (up police) हरियाणा (Haryana) के अंबाला से गिरफ्तार कर (4 accused arrested) लिया है. सहारनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि चारों युवक अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे हैं. जिसके बाद हरियाणा में डेरा जमाए बैठी यूपी एसटीएफ (UP STF) और सहारनपुर पुलिस टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम प्रशांत, विकास, लवीश और विकास है. इनमें से तीन आरोपी यूपी के रहने वाले हैं और एक आरोपी हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान इन सभी से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
हरियाणा से लाते समय पुलिस ने चारों युवकों से कार में ही पूछताछ की और हमला करने की वजह पूछी तो चारों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें केवल अपना नाम कमाना था और नाम कमाने के लिए ही यह हमला किया गया है.
गिरफ्तार चार युवकों में से एक लविश ने उत्तराखंड के किसी जेलर पर भी गोली चलाई थी और करीब एक साल बाद वह 15 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. जमानत पर बाहर आने के बाद ही लविश और उसके साथियों ने चंद्रशेखर पर हमला किया है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, योगी सरकार पर लगाए ये आरोप
बता दें कि बुधवार को सहारनपुर के देवबंद में कुछ युवकों ने भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद पर 4 से 5 राउंड गोली चला कर हमला किया था. इसमें एक गोली चंद्रशेखर के कमर को छूकर निकल गई थी. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में दो दिन भर्ती रखने के बाद छुट्टी दे दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में चंद्रशेखर के भाई की तरफ से अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
वहीं एसएसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें लगाई गई थी. शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि चारों युवक हरियाणा के अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं. जिसके बाद एसएसपी ने रात में ही अंबाला कोर्ट के बाहर सिविल वर्दी में पुलिस को लगा दिया था. शनिवार की सुबह जब वह सरेंडर करने कोर्ट जा रहे थे तो चारों को गिरफ्तार कर लिया.