भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर (Bhim Army chief) की सेहत अब काफी ठीक है. सहारनपुर (Saharanpur News) के सीएमएस डॉ रतन पाल ने ये जानकारी दी है उनका कहना है कि अब डरने वाली कोई बात नहीं है. डॉक्टरों का एक पैनल उनकी दिनरात निगरानी कर रहा है. उनके पेट में कोई गोली या छर्रे नहीं हैं. वो पूरी तरह स्वस्थ हैं. आपको बता दें कि चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) पर बुधवार शाम सहारनपुर के देवबंद में अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की जिसमें उनपर चली गोली उन्हें छूकर निकल गई. इसके बाद उन्हें सहारनपुर में एसबीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच पुलिस ने वो कार बरामद कर ली है जिससे हमलावर आये थे. साथ ही पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
MP News: भोपाल के कांग्रेस दफ्तर में मांगी बकरे की कुर्बानी की इजाजत, जानिए किसने लिखा खत?