आ गया हूं चांद के ऑर्बिट में, फोटो भेजूं क्या?'... ये पूछा है Chandrayaan-3 ने. चंद्रयान ने ये सवाल एक ट्वीट करके पूछा है. ट्वीट को अब तक 1600 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है. 10 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं. 86 बार कोट किया गया है.37 बार बुकमार्क किया गया है. इसके अलावा इसे 1.68 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. आपको बता दें 5 अगस्त 2023 को जब चंद्रमा की पहली कक्षा में चंद्रयान-3 पहुंचा था.तब उसने चांद की पहली तस्वीरें जारी की थीं. तब चंद्रयान-3 चांद के चारों तरफ 1900 किलोमीटर प्रति सेकेंड की गति से 164 x 18074 KM के अंडाकार ऑर्बिट में यात्रा कर रहा था. जिसे बाद में घटाकर 170 x 4313 km की ऑर्बिट में डाला गया था.
आंध्र प्रदेश के सतीश धवन स्पेस सेंटर से 14 जुलाई को निकला चंद्रयान अब कहां पहुंचा इसपर सबकी नजर है. 23-24 अगस्त को इसके चांद की सतह पर कदम रखने की खबर है जिसे बमुश्किल 13-14 दिन ही बचे हैं। ऐसे में इसरो ने देशवासियों को नया अपडेट दिया है. इसरो की दी जानकारी के अनुसार,चंद्रयान-3 चंद्रमा की तीसरी कक्षा में पहुंच गया है.अब यह चांद से महज 1437 किलोमीटर की दूरी पर है. खबर यह भी है चंद्रयान-3 अपने तय टारगेट से आगे चल रहा है लेकिन,इसरो ने इसपर कुछ भी नहीं कहा है.अभी मिली अपडेट के मुताबिक,चंद्रयान-3 174किमी X 1437किमी वाली एक छोटी अंडाकार कक्षा में घूम रहा है.