Nasrullaganj Name Change: मध्य प्रदेश (MP) में जगहों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अब शिवराज सरकार ने सीहोर जिले के नसरुल्लागंज (Nasrullaganj) का नाम बदलकर भैरूंदा (Bhairunda) करने का फैसला किया है. इस बारे में सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. आपको बता दें प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh News) ने नसरुल्लागंज का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिसके बाद गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अब इसे बदलने का फैसला लिया गया है.
Mussoorie Bus Accident: मसूरी-देहरादून हाईवे पर बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी
मालूम हो कि नसरुल्लागंज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के विधानसभा क्षेत्र के अंदर आता है. यहां एक कार्यक्रम के दौरान CM ने नाम बदलने की घोषणा की थी. ज्ञात हो कि राज्य सरकार पहले ही भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर और होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर चुकी है.