देशभर में होलिका दहन से पहले ही होली (Holi) की धूम दिखाई दे रही है. लोग अलग अलग रंगों में रंगे नजर आ रहे है. इस बीच बिहार की राजधानी पटना (Patna) का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग एक दूसरे पर चप्पल फेंकते नजर आ रहे हैं. चौकिए नहीं, यह वीडियो किसी लड़ाई की नहीं है. दरअसल बिहार की राजधानी पटना में काफी दिनों से चप्पलमार होली का चलन रहा है.
ये भी पढ़ें: बिट्टा कराटे को खूब मिल रहीं गालियां, ऐक्टर चिन्मय बोले- खुश हूं, यही होना चाहिए
दिलचस्प बात यह है कि इस होली में बूढ़े बच्चे और महिलाएं सभी शामिल हैं. पटना की यह चप्पलमार होली सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. गौरतलब है कि 18 मार्च यानी शुक्रवार को देशभर में होली मनाई जाएगी.