Chennai Building Collapse: चेन्नई के पैरीज़ में अर्मेनियाई स्ट्रीट पर बुधवार को एक 70 साल पुरानी इमारत ढह गई. बताया जा रहा है कि इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था. इमारत के मलबे में कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
उपमहापौर एम मगेश कुमार के मुताबिक “घटना के समय इमारत में करीब 10 लोग काम कर रहे थे. जिसमें से छह को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि चार लोगों की तलाश जारी है. मौके पर मौजूद दमकल और पुलिस की टीमें मलबे को हटाने की कोशिश कर रही है.