चेन्नई(Chennai) से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. यहां बिरयानी(Biryani) खाने को लेकर विवाद (Dispute) इतना बढ़ गया कि मामला मौत तक पहुंच गया. 74 साल के बुर्जुग शख्स करुणाकरण रात को अकेले बिरयानी खा रहे थे, इस पर उनकी पत्नी पद्मावती ने उनसे कहा कि उन्हें भी खाने के लिए बिरयानी दें. इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई. करुणाकरण ने इसके बाद गुस्से में अपनी पत्नी के ऊपर केरोसिन डाल दिया और आग(Fire) लगा दी.पद्मावती ने इसके बाद अपने पति को भी गले लगा लिया और दोनों झुलस गए. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-UP News: नोएडा के आम्रपाली सोसायटी में रेप आरोपी ने की सिक्योरिटी इंचार्ज को कुचलने की कोशिश, Video Viral
पुलिस*Police) पहले इस मामले को सुसाइड (Suicide) का केस मान रही थी, लेकिन हॉस्पिटल(Hospital) में दम तोड़ने से पहले पद्मावती ने जो कारण बताया वो बेहद डरावना था.पद्मावती ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात उनके पति करुणाकरण ने बिरयानी खरीदी और वो उसे अकेले ही खाने लगे.इस पर पत्नी ने पति से पूछा कि उनके लिए खाना क्यों नहीं खरीदा और बिरयानी देने को कहा. इस पर दोनों में बहस हो गई. इसी बीच गुस्से में उनके पति ने उनके ऊपर केरोसिन छिड़कर आग लगा दी. इसके बाद उसने अपने पति को भी गले लगा लिया और वो भी आग की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ें-CMC Vellore: वेल्लोर के मेडिकल कॉलेज में 'अश्लील' रैगिंग का वीडियो वायरल, 7 सस्पेंड