चेन्नई (Chennai) और इसके आसपास के कई जिलों में भारी बारिश ने आफत मचा रखी है. हालात ये हैं कि, सड़कें और सबवे जलमग्न हो गए. चेन्नई शहर में कई जगहों पर भारी बारिश (Very Heavy Rain) के बाद करंट लगने से तीन लोगों की मौत भी हो गई है. मौसम विभाग ने चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चिंगलपेट के आसपास के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया. जिसके मुताबिक शुक्रवार को भी कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.
चेन्नई में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश में अन्ना नागाटो इलाके में वीआर मॉल की छत का एक हिस्सा भी टूटकर गिर गया है. इस हैवी रेन ने ट्रैफिक को भी काफी प्रभावित किया. शहर में कई सड़कों पर पानी भर जाने से शाम 6 बजे से रात 8:30 बजे तक खास तौर से माउंट रोड, पूनमल्ली रोड पर लोगों को भारी ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना करना पड़ा.
री बारिश की वजह से चेन्नई में पेड़ गिरने के अबतक करीब 27 मामले सामने आए हैं.
भारी बारिश के चलते चेन्नई मेट्रो ने यात्रियों को अपने घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए सेवा समय को एक घंटे बढ़ाकर रात 12 बजे तक करने की घोषणा की है. बता दें कि, मौसम विभाग ने (IMD) 31 दिसंबर और 1 जनवरी को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी.