तमिलनाडु में चेन्नई (Chennai) के एक जूलरी शॉप (Jewellary Shop) मालिक जंयती लाल ने अपने कर्मचारियों को कुछ ऐसा दिवाली गिफ्ट दिया कि हर जगह उनके चर्चे हैं. जयंती लाल ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के तौर पर कार और बाइकें (car&bikes) दे दी. इस बारे में पूछने पर उन्होंने साफ कहा कि मेरे स्टाफ हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहे, शॉप को आगे बढ़ाने के लिए खूब काम किया, इसलिए जयंती लाल (Jayanti lal) ने भी दिल खोलकर तोहफा दिया.
ये भी पढ़ें; Delhi Excise Policy: दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया से CBI की पूछताछ, AAP ने जताई गिरफ्तारी की आशंका
उनका कहना है कि ये तोहफा कर्मचारियों के काम को प्रोत्साहित करने के लिए है. हालांकि, चलानी जूलर्स नाम की दुकान के मालिक जयंती लाल ने जब इन तोहफों का ऐलान किया, तब कुछ कर्मचारी हैरान रह गए, जबकि कुछ के खुशी के मारे आंसू निकल गए.
जयंती लाल ने बताया कि हमने 10 लोगों को कार और 20 लोगों को बाइक गिफ्ट दी है. जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये के आसपास है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ मेरे स्टाफ नहीं, बल्कि मेरा परिवार है.