Chhath Puja 2022: आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) के चार दिवसीय इस अनुष्ठान के तीसरे दिन यानी रविवार को भगवान भास्कर को संध्या में पहला अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, जबकि 31 अक्टूबर को छठ व्रती सूर्योदय के समय भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी. जिसके बाद पारण के साथ छठ महापर्व का समापन किया जाएगा.
यूपी में पूर्वांचल के कई जिलों के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया. महिलाओं ने 36 घंटे का उपवास रखकर ढलते सूरज को रविवार की शाम अर्घ्य दिया. छठ मइया की पूजा की. पूजन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने छठ पूजा के गीत गाए. रविवार को शाम होते ही यमुना नदी के घाटों पर छठ की अलौलिक छटा बिखर गई. श्रद्धालुओं ने यमुना के घाटों पर विधि-विधान से छठ मैया का पूजन किया. इस दौरान दिल्ली, यूपी में यमुना नदी के घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर के दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि शहरों में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया. श्रद्धालुओं ने यमुना में डुबकी लगाई. इसके बाद अस्ताचलगामी (डूबते) सूर्य को अर्घ्य दिया गया.
ये भी पढ़ें: Mansoori's wedding: 2.3 फुट के अजीम मंसूरी की शादी 7 नवंबर को, पीएम मोदी को देंगे न्योता