Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक ईंट भट्ठे में दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत (5 laborers sleeping in a brick kiln in a village died due to suffocation) हो गई, जबकि एक अन्य बीमार हो गया. पुलिस के मुताबिक महासमुंद जिले (Mahasamund District) के गढफूलझर गांव में ईंट भट्ठे के ऊपर सो रहे पांच मजदूरों की दम घुटने से जान गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
दरअसल मंगलवार रात 6 मजदूर मिट्टी की ईंटों को पकाने के लिए चबूतरे की तरह बनाए गए ढांचे के ऊपर सो गए थे. ढांचे में आग लगी हुई थी. बुधवार सुबह जब मजदूरों ने उन्हें उठाया, तब वे नहीं जागे. बाद में मजदूरों ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी.