Chhattisgarh bus accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले (chhattisgarh raigarh acciden) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. बस में सवार 26 लोग घायल (26 injured as bus rams into bridge in Chhattisgarh's Raigarh) हो गए.
इनमे दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना रायगढ़ जिले (Raigarh Bus Accident) के घरघोड़ा के पास की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के जरिये मौके पर बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
British Court Judgement रेप के दोषी 20 साल के भारतीय छात्र को मिली जेल
इस पूरी घटना पर एसडीओपी दीपक मिश्रा ने कहा कि हादसे में अभी तक 26 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. जिसमे दो गंभीर रूप से घायलों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.