Chhattisgarh Bus Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए रायपुर जा रही बस ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौद हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. बस में कुल 40 लोग सवार थे. सभी बीजेपी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. घटना अंबिकापुर जिले के बेलतरा हाइवे पास हुई. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराय गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार सुबह हुई. रायपुर में पीएम मोदी की जनसभा है. इसमें भीड़ जुटाने के लिए अंबिकापुर से पार्टी कार्यकर्ता रायपुर जा रहे थे. तभी अंबिकापुर जिले के बेलतरा हाइवे के पास बस ट्रेलर से टकरा गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची बचाव टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है.