Chhattisgarh News: बच्चों के जिद आगे बड़ो को अक्सर झुकना होता है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को झुकना पड़ा. बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत रघुनाथनगर (Raghunathnagar) का दौरा किया. वहां वो स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों से मिले. बच्चों से बाततीत करते हुए उन्होंने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली स्मृति से पूछा कि हम लोग हेलिकॉप्टर में कब बैठेंगे.
ये भी पढ़ें: Twitter: एलॉन मस्क बन सकते हैं ट्विटर के अंतरिम सीईओ
सीएम ने मानी स्मृति की बात
सीएम ने स्मृति को जवाब देते हुए कहा जब तुम 10वीं में जब टॉप करोगी.. इसके बाद स्मृति जिद पर अड़ गई और कहा., आज नहीं बैठाओगे. इसके बाद बघेल ने स्मृति की इच्छा व्यक्त करते हुए उसे और स्कूल के कुछ और बच्चों को हेलिकॉप्टर में सैर कराई.. बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने कल ही 10वीं-12वीं में इस साल जिलों में अव्वल आने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सैर कराने का वादा किया था.