Free Helicopter Ride: 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को अब हेलिकॉप्टर से राइड कराई जाएगी. ये फैसला छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने लिया है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि, 10वीं और 12वीं क्लास में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार अपनी तरफ से हेलीकाप्टर राइड कराएगी.
ये भी पढ़ें| Delhi violence: बच्चों के झगड़े के बाद पत्थरबाजी और तनाव! हिरासत में 37 लोग
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की तरफ से ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब 15 दिन में कभी भी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट आ सकते हैं. इस बीच CM के ऐलान से स्टूडेंट्स में खासी खुशी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब साढ़े 6 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें 12वीं के 2,93,685 छात्र शामिल हुए जबकि 10वीं की परीक्षा में 3,80,027 छात्र शामिल हुए.