देश के 5 राज्यों में चुनावी पारा चढ़ना शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ की सामरी सीट से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. ऐसे में विधायक कांग्रेस पार्टी से इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने अपनी पार्टी के खिलाफ बगावती रुख अख्तियार कर लिया. चिंतामणि महाराज ने एलान कर दिया कि अगर उन्हें अंबिकापुर सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ टिकट मिले, तो वे बीजेपी में शामिल होने पर विचार कर सकते हैं. महाराज का कहना है कि दावा किया कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट देने को तैयार है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: होटल के कमरा नंबर 209 में कंबल से ढंकी मिली युवती की लाश
महाराज ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि "बीजेपी उन्हें 2024 में लोकसभा चुनाव में उतारने के लिए तैयार है लेकिन उन्होंने अंबिकापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की शर्त रखी है". महाराज ने कहा, ''उन्होंने (बीजेपी नेताओं) ने मुझसे यह भी कहा है कि मैं उनके साथ शामिल हो जाऊं, तो अच्छा होगा. मैंने शर्त रखी है कि अगर वे मुझे अंबिकापुर से मैदान में उतारने पर सहमत हों तो मैं (भाजपा में शामिल होने) पर विचार करूंगा".