छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के बीजापुर में CRPF की टुकड़ी और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक असिस्टेंट कमांडेंट के शहीद होने की खबर है. बस्तर के इंस्पेक्टर जनरल पी सुंदरराज ने जानकारी दी कि ये मुठभेड़ पुटकेल के जंगल में हुई. शहीद असिस्टेंट कमांडेंट 168वीं बटालियन में थे.
इस एनकाउंटर में एक सीआरपीएफ जवान के घायल होने की भी खबर है. पी सुंदरराज जानकारी दी कि शहीद असिस्टेंट कमांडेंट का नाम एसबी टिर्की था और वह झारखंड के ही रहने वाले थे.
इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जाहिर किया है. सीएम ने ट्वीट में लिखा कि नक्सली मुठभेड़ की घटना में CRPF असिस्टेंट कमांडेंट श्री एस.बी. टिर्की जी की शहादत की खबर दुखद है. ईश्वर उनके परिवारजनों को हिम्मत दे.
देखें- Gurugram Apartment Collapse: अपार्टमेंट की छत गिरने से एक की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी