छत्तीसगढ़ के बेमेतरा दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. इस भीषण हादसे में 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं. रणवीर शर्मा, कलेक्टर बेमेतरा के मुताबिक, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. कुछ घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं मृतकों के परिजनों में गुस्सा है और वो मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
खबर है कि ये हादसा माजदा और पिकअप गाड़ी के भीच भीषण टक्कर होने की वजह से हुआ. हादसे के समय गाड़ी में 40-50 लोग सवार थे. बताया गया कि पिकअप गाड़ी में सवार लोग किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे कि तभी उनकी गाड़ी ग्राम कठिया के पास हादसे का शिकार हो गई. घायलों का बेमेतरा जिला अस्पताल, सिमगा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
Bihar Crime: कुल्हाड़ी से काटकर पड़ोसी महिला ने ली 3 साल के मासूम बच्चे की जान