Chhattisgarh liquor Scam: दिल्ली में शराब घोटाले (Delhi liquor scam) के बाद अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh news) से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. ED ने (ED raid) छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले ( liquor scam in chhattisgarh) और मनी लॉन्ड्रिग (money laundering) मामले शनिवार को रायपुर के महापौर और कांग्रेस नेता एजाज ढेबर (Raipur mayor and Congress leader Ejaz Dhebar) के बड़े भाई अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस गिरफ्तारी के बाद ED ने एक बयान में कहा कि' उसे इस मामले में भ्रष्टाचार और करीब 2000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं. साथ ही ED ने एक और चौका देने वाला दावा किया है. ED का कहना है कि ये पूरा काला कारोबार प्रदेश के शीर्ष राजनेताओं और नौकरशाहों की देखरेख में चलाया जा रहा है.
Karnataka Elections: PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना , कहा- झूठ फैला ने के लिए इकोसिस्टम बनाया
मालूम हो कि अनवर ढेबर को पुलिस ने बीती रात उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह होटल के दरवाजे से फरार होने की कोशिश कर रहा था. ईडी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि उसने 2019 और 2022 के बीच 2,000 करोड़ रुपये के अभूतपूर्व भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत एकत्र किए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच से पता चला है कि छत्तीसगढ़ में अनवर ढेबर के नेतृत्व मेंएक संगठित आपराधिक सिंडिकेट चल रहा था.
Karnataka Election 2023: राहुल गांधी ने डिलीवरी बॉय के स्कूटर पर की सवारी, Video वायरल
ईडी नेकहा कि अनवर ढेबर शीर्ष स्तर के राजनीतिक शख्सीयतों और वरिष्ठ नौकरशाहों के लिए काम कर रहा था. उसने एक विस्तृत साजिश रची और घोटाले को अंजाम देने के लिए लोगों का एक व्यापक नेटवर्क तैयार किया ताकि छत्तीसगढ़ में बेची जानेवाली शराब की हर बोतल से अवैध रूप से धन जमा किया जा सके. मामले में मार्च की शुरुआत में छापेमारी की गई थी. ईडी की जांच मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मई 2022 में दायर आयकर विभाग की चार्जशीट पर आधारित है.