छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जिले के गंडई गांव में एक अजीब घटना हुई है. यहां एक गाय ने तीन आंखों वाली बछिया को जन्म दिया है. अब ये बछिया काफी सुर्खियां बटोर रही है. इसको देखने बड़ी संख्या में लोग गांव में जुट रहे हैं. ज्यादातर लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहें हैं. एहतियात के तौर पर बछिया (Calf) का चेकअप स्थानीय पशु चिकित्सक से कराया गया है. फिलहाल उसे किसी तरह की परेशानी नहीं बताई गई है.
दराअसल मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर जन्मी इस अद्भुत बछिया की तीन आँखे है और नाक में चार छिद्र व पूंछ में लट भी है, जिससे लोग लोग ईश्वरीय अवतार को मान रहे हैं. लोग दूर- दूर से इसके दर्शन करने के लिए भी आ रहे हैं. दर्शन कर लोग नारियल और पैसे भी भेंट कर रहे है.
ये भी पढ़ें: BSF का डिप्टी कमांडेंट निकला ‘नटवरलाल’! छापेमारी में मिले 14 करोड़ कैश