Chhattisgarh News: अपनी बेटी के शव को अपने कंधे पर उठाकर ले जा रहे इस पिता के दिल पर क्या गुजर रही होगी इसका अंदाजा आप खुल लगा सकते हैं. ये शर्मनाक घटना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) की है. यहां लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची की मौत के बाद जो हालात बने वो शर्मसार करने वाले हैं. बेटी की मौत के बाद पिता ने एम्बुलेंस की मांग की तो चिकित्सक ने साफ मना कर दिया, जिसके बाद लाचार पिता अपने जिगर के टुकड़े का शव कंधे पर लेकर निकल पड़ा.
वो करीब 10 किलोमीटर पैदल अपनी बेटी का शव लेकर गए. बता दें कि शनिवार की सुबह लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद एक नर्स ने उसे इंजेक्शन लगाया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.