Chhattisgarh News : लाख कोशिशों के बावजूद देश में सरकारी अफसरों का रवैया बदलने को तैयार नहीं है. ताजा मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर का है...यहां एक फूड इंस्पेक्टर का IPhone मोबाइल एक छोटे से डैम में गिर गया तो डैम से करीब 21 लाख लीटर पानी बहा दिया गया. जिसके बाद साहब बहादुर का फोन तो मिल गया लेकिन इस चक्कर में इतना पानी बहा दिया गया जिससे डेढ़ हजार एकड़ के खेत की सिंचाई हो सकती थी.
दरअसल कांकेर जिले के पखांजुर में खेरकट्टा परलकोट जलाशय में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास छुट्टी मनाने गए थे. इसी दौरान उनका मोबाइल पानी में गिर गया था. जलाशय करीब 15 फीट तक लबालब भरा था लेकिन साहब का फोन निकालने के लिए उसे पंप लगाकर पानी निकाला गया. जिसमें करीब 4 दिन का वक्त लगा. बहरहाल मामला तूल पकड़ने पर फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया और इलाके के SDO को नोटिस भेजा गया है.