Chhattisgarh News: खुले आसमान में सिर ऊपर कर हेलीकॉप्टर समेत दूसरी उड़ानों को देखनेवाले इन बच्चों को शायद अंदाजा भी नहीं होगा कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (10th and 12th result) इन्हें हेलीकॉप्टर की सैर भी करा सकता है. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की योजना ने बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाले इन बच्चों के सपने को साकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें : West Bengal: कार्यकर्ता की हत्या से गुस्से में कांग्रेस, पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग
दरअसल, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बोर्ड एग्जाम के टॅापर के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक खास घोषणा की गई थी. इस घोषणा में कहा गया था कि 10वीं और 12वीं में टॅाप करने वाले सभी बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जायेगी. बता दें सरकार ने टॅाप करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर सैर का आयोजन किया. जिसमें करीब 88 बच्चों ने हेलीकॉप्टर की सैर की.
जानकारी के मुताबिक - छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur, Chhattisgarh) में हेलीपैड की व्यवस्था की गई थी. टॅापर बच्चे सुबह वहां पहुंचे और रायपुर शहर घूमें. जिसका वीडियो अब सामने आया है. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के आवास पर आयोजित समारोह में बच्चों को सम्मानित किया गया.
सीएम बघेल ने सभी टॉपर्स को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र भी दिया. टॉपर्स को हेलीकॉप्टर की सैर और सीएम बघेल से मुलाकात से पहले शुक्रवार को रायपुर लाया गया.
बता दें कि 10वीं और 12वीं में टॅाप करने वाले सभी बच्चों को 'स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’के तहत हेलीकॉप्टर की सैर कराई गयी. इस दौरान सभी बच्चे काफी खुश नजर आए. बच्चों को सैर कराने के लिए हेलीकाप्टर ने करीब 15 बार उड़ान भरी.