Chhattisgarh News: छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में गोमांस के शक में गांव वालों ने 2 बाइक सवार लोगों को पकड़ लिया. उसके बाद आरोपियों की कपड़े उतार कर परेड कराई गई, उनके साथ मारपीट भी गई. तस्वीरों में देख सकते हैं, कुछ लोग दो बाइक सवारों के कपड़े उतारकर बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं और वहीं इस दौरान कुछ लोग तमाशबीन बने हुए हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: Shivpal Yadav: शिवपाल कब बनेंगे समाजवादी पार्टी के नेता? अखिलेश के 'हां' का है इंतजार
आरोप है कि दो बाइक सवार कथित तौर पर गोमांस बोरी में भरकर लेकर जा रहे थे, जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया और गांव ले आए. इसके बाद इनका गांव में जुलूस भी निकाला गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंच गई. इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने उनके पास से जब्त मांस को वेटनरी डॉक्टर से परीक्षण कराया. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें: Rajnath Singh के बाद POK पर चिनार कॉर्प्स के कमांडर बोले- 'हमें सिर्फ सरकार के आदेशों का इंतजार'