छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल इलाके में एक खदान में चट्टान का एक हिस्सा धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई. जिला कलेक्टर, मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि किरंदुल पुलिस स्टेशन द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
एसडीआरफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और मलबे के नीचे और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है. मृतकों में तीन कोलकाता और एक मजदूर बिहार का रहने बताया जा रहा है.
सूचना पाकर मौके पर NMCD अधिकारी पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया गया कि चट्टान के मलबे में एक पोकलेन मशीन भी धंसी हुई है. ये हादसे उस वक्त हुआ जब खदान में खुदाई का काम जारी थी. हादसे के बाद से ही खदान में काम कर रहे अन्य मजदूर सदमें में है और वो काफी डरे हुए हैं.
Manipur: मणिपुर में ताजा तनाव के बीच बुलाई गई सेना, अब विवाद की ये है वजह