Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत (Death) हो गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सोमवार सुबह 4 बजे मडई घाट के पास तब हुआ, जब सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार बस (Bus) सड़क किनारे खड़े ट्रेलर वाहन से जा टकराई.
ये भी पढ़ें: UP Madarsa Survey: मदरसों पर नहीं चलेगा बुलडोजर, योगी सरकार ने किया साफ
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और 7 लोगों ने जान गंवा दी. मरने वालों में 2 महिला और एक बच्चा भी शामिल है. हादसे में 3 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.
इस हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है. सीएम ने अधिकारियों को घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.