Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक (DIVORCE) दे दिया. जिसकी वजह और कोर्ट की टिप्पणी अब चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, शख्स ने अपनी तलाक की अर्जी में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शराब पीकर और गुटखा खा कर उसे परेशान करती है. गुटखा खाकर कमरे में ही थूक देती है और मना करने पर भी नहीं मानती है.
ये भी पढ़ें: Air India Guidelines: UAE से आनेवाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया की नई गाइडलाइंस में क्या, जानें यहां
जिसके बाद हाईकोर्ट ने उसकी अर्जी मंजूर कर ली, और पत्नी के ऐसे व्यवहार को क्रूरता और "गैरजिम्मेदारी भरा" बताया. इससे पहले, कोरबा में फैमिली कोर्ट ने तलाक के लिए पति की याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद उसने हाई कोर्ट में अपील की.